खबर प्रहरी,बाजपुर। 20 गांवों की भूमि पर भूमिधरी अधिकारों की मांग को लेकर एक वर्ष से चल रहे आंदोलन के बीच शनिवार को आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधमंडल हल्द्वानी स्थित नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक यशपाल आर्य से उनके आवास पर जाकर मिला। नेता प्रतिपक्ष से इस मुद्दे को पुन विधानसभा सत्र में जोरशोर से उठाने की मांग की।
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने बताया कि आंदोलनकारियों का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष से उनके आवास पर मिला था। जहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आश्वस्त करते हुए बताया कि वह पूरी ईमानदारी से पहले दिन से इस मुद्दे को हल कराने के लिए तत्पर हैं।े इस मुद्दे को पहले भी विधानसभा में उठाया है और आंदोलन में पहुंचकर आंदोलनकारियों का साथ भी दिया है। लाडी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने क्षेत्र के सभी भूमि पीड़ितों और आंदोलनकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गैरसैण में 2 सितंबर से होने वाले विधानसभा सत्र में हाथों में तख्तियां लेकर इस मुद्दे को पुन जोर शोर से उठाएंगे और यदि इसपर भी सरकार की आंख नहीं खुली तो वह मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेंगे। रजनीत सिंह सोनू, हरमिंदर सिंह बरार, कुलवीर सिंह, मंनिदर सिंह खैरा, गुरप्रीत सिंह, पिंकू गिल, सोनी रहे।
भाजपा-कांग्रेस के विरोध का लिया था निर्णय
बाजपुर। 13 अगस्त को गुरुद्वारा साहिब में हुई बैठक में सामूहिक निर्णय लिया था कि इस मुद्दे को लेकर भाजपा के मंत्री और सांसद का बाजपुर आगमन पर विरोध करेंगे, साथ ही अगर इस मुद्दे को नेता प्रतिपक्ष विधानसभा सत्र में नहीं उठाते तो उनका भी विरोध होगा। बैठक के 4 दिन बाद ही नेता प्रतिपक्ष ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।