खबर प्रहरी,पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के एक जवाहर नवोदय विद्यालय में चौकीदार के छात्रा को लोहे की रॉड से पीटने का मामला सामने आया है। इससे छात्रा के पैर में गंभीर चोट आई है। छात्रा को जिला अस्पताल से सुशीला तिवारी, हल्द्वानी अस्पताल रेफर किया गया है। चौकीदार पर छेड़छाड़ का आरोप है। परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस, शनिवार को डीएम को मामले की जानकारी दी।
परिजनों ने डीएम को बताया कि उनकी बेटी 10वीं की छात्रा है। चौकीदार महेश कुमार ने रॉड से उससे मारपीट की। इससे घुटने की हड्डी, ऐडी और पैर के कई हिस्सों में चोटें लगी। आरोप लगाया कि गार्ड ने बेटी को गलत तरीके छुआ। विरोध पर अभद्रता की। प्रबंधन ने बच्चों को बचाने का प्रयास नहीं किया। कोतवाली एसएसआई मदन बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत दसूरी धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या बोला विद्यालय प्रबंधन
विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि मामले में जांच कर रिपोर्ट उच्च कार्यालय भेज दी है। इस बारे में पिथौरागढ़ एसडीएम व सीओ से वार्ता की जाएगी। छात्रा को गलत तरीके से छूने के आरोप भी गलत हैं। विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रकरण में गार्ड के स्थानांतरण की संस्तुति की है।