खबर प्रहरी,बाजपुर। रूद्रपुर में हुए नर्स हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पर तीखे सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड सरकार में कानून व्यवस्था अपने बुरे हाल में है। उन्होंने कहा है कि इस जघन्य जघन्य हत्याकांड प्रकरण से प्रदेश में भय का महौल बन गया है। बेटिया अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत सीबीआई जांच करानी चाहिये और सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि नर्स के परिवार को सरकार की ओर से तुरंत 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महिला सुरक्षा के लिये 1090 वूमेन हैल्प लाईन चलाई थी उसी तरह यहा भी कोई अलग से व्यवस्था की जानी चाहिये।