खबर प्रहरी, हल्द्वानी। साइबर ठगी के अलग-अलग तरीकों की जद में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और विभाग भी आ रहे हैं। पहले तो क्राइम ब्रांच एवं अन्य एजेंसी के अधिकारियों के नाम से रकम की मांग कर ठगी के मामले सामने आए। वहीं बुधवार को नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा के नाम और फोटो से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर हल्द्वानी निवासी लोक गायक दीपक सुयाल से 17 हजार रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दीपक सुयाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले की प्रोफाइल पर एसएसपी पीएन मीणा लिखा था और एसएसपी की फोटो भी लगी थी। खुद को मीटिंग में बताते हुए जालसाज ने कहा कि उसे किसी का भुगतान करना है। उसके मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत आ रही है। इतना कहकर ठग ने एक क्यूआर कोड भेजा और उस पर 17 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा। शक होने पर पीड़ित ने रकम ट्रांसफर नहीं की। बुधवार को लोक गायक सुयाल ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।