खबर प्रहरी, रुद्रपुर। खेड़ा क्षेत्र में आठ साल के बच्चे को अगवा करने की कोशिश का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में एक युवक बच्चे को गोद में लेकर कहीं ले जाने की कोशिश करते दिख रहा है। हालांकि बच्चा युवक के हाथ पर काटकर उसके चंगुल से भाग जाता है। बच्चे के पिता का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की है। बुधवार को घटनाक्रम का फुटेज वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
खेड़ा वार्ड नंबर 18 निवासी जहीर अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 अगस्त की शाम उनका आठ वर्षीय बेटा अपने मामा के घर गया था। रात करीब आठ बजे वह अपने घर आने के लिए निकल रहा था। आरोप है कि इसी बीच रास्ते में एक अज्ञात युवक ने उनके बेटे को गोद में उठा लिया और उसे अपने साथ ले जाने लगा। उनके बेटे ने युवक के हाथ पर काटा और बढ़ी मुश्किल से अपने को बचाकर रोते हुए अपने घर आया। बेटे के बताने पर वह घटनास्थल पर गए, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। घटनाक्रम का उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी है। आरोप है कि उसी रात उन्होंने रम्पुरा चौकी पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी की शिनाख्त की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज में एक युवक आठ वर्षीय बच्चे को गोद में उठाकर ले जाते दिख रहा है। इस फुटेज के जरिए आरोपी की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
– मनोज कत्याल, एसपी सिटी रुद्रपुर