खबर प्रहरी, रूड़की। पांच युवकों ने मिलकर एक ऐसा काम किया कि पुलिस भी दंग रह गई। युवकों ने कोल्ड ड्रिंक ऑफर कर 15 साल के लड़के के साथ सामूहिक कुकर्म किया है। नाबालिग पीड़ित लड़के की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है। एक किशोर को कुछ युवकों ने बहला-फुसलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और नशे की हालत में उसके साथ सामूहिक कुकर्म किया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 अगस्त को दोपहर के समय उसका 15 वर्षीय पुत्र किसी काम से घर से बाहर निकाला था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। तलाश के दौरान किशोर उन्हें गांव में स्थित एक मकान में बेहोशी की हालत मिला। होश आने पर पीड़ित बालक ने घटना के बारे में बताया। गांव के कुछ लोगों ने मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया लेकिन पीड़ित महिला ने इस संबंध में तहरीर दी। बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने घटना के संबंध में किसी से भी बताया तो वह उसे बदनाम कर देंगे। इस कारण पीड़ित बालक काफी डरा हुआ था। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित की मां की तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपियों शाहबाज, कैफ, अमीश, मुदस्सिर और अबूशुमा निवासी ग्राम कोतवाली क्षेत्र मंगलौर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। पीड़ित बालक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।