खबर प्रहरी, बाजपुर। रूद्रपुर में हुए नर्स बलात्कार और हत्याकांड, कोलकाता डॉक्टर रेप और अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध तथा इनको इंसाफ की मांग को लेकर शुक्रवार की देर शाम बाजपुर में कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में गदरपुर नर्स के परिजन भी मौजूद रहे। ये कैंडल मार्च समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में मुंडिया तिराहे से शुरू हुआ तथा भगत सिंग चौक पर आकर इसका समापन हुआ।
इस कैंडल मार्च का आयोजन समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के ज़िला उपाध्यक्ष मोहम्मद सुहेल अहमद द्वारा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा की उत्तराखण्ड में लगातार बहन बेटियो के साथ बलात्कार हत्या जैसी घटनाएँ हो रही हैं। आरोप लगाया की भाजपा सरकार अपराधिओं का लगातार संरक्षण कर रही है। कहा की जिस तरह अंकिता भंडारी हत्याकांड में कुछ नेताओं को बचाने का काम किया गया उसी तरह अब रूद्रपुर नर्स हत्याकांड में भी शायद कुछ ऐसा ही किया जा रहा है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नही की जा रही है। इन लोगों ने नर्स रेप हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग उठाई साथ ही उनके परिजनों को 1 करोढ़ मुआवजा देने की मांग भी की।
इस मौक़े पर मौ. आज़म विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, दीपक कुमार, अज़ीमुद्दीन, संजय यादव, नितिन दिवाकर, दानिश अली, अकरम अंसारी, मौ. गुफ़रान, उज्ज्वल सिंह, महेंद्र बोरा, विशाल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।