खबर प्रहरी,बाजपुर। एक निजी बैंक के कर्मचारी से शुक्रवार को नोटों से भरा बैग छीनकर बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए। बैंककर्मी ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी बाइक से ही उनका पीछा किया और घटनास्थल से तीन किमी दूर आसपास के लोगों की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया। हालांकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। बैंककर्मी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आदेश कुमार यादव पुत्र देवेंद्र सिंह यादव निवासी गांव बिचौला ढूकी तहसील बिलारी जिला मुरादाबाद, यूपी यहां पहाड़ी कॉलोनी स्थित एक निजी बैंक में आरओ के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे आदेश टांडा अमीचंद से समूह की किस्तें लेकर आ रहे थे। किस्तों में मिली रकम करीब 40 से 50 हजार रुपये अपने बैग में रखे थे। आरोप है कि किसान धर्मकांटा रामराज रोड के पास पीछे से आए दो बाइक सवार युवक उनके कंधे पर रखा बैग छीनकर भाग गए।
इसके बाद आदेश ने दोनों का पीछा किया। ये दोनों बाइक सवार भगत सिंह चौक के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आदेश ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें ये लोग गिर गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने एक आरोपी को नोटों से भरे बैग के साथ पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
इसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आदेश ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर पर कुलदीप सिंह निवासी गांव गोबरा बन्नाखेड़ा और बब्बू निवासी इटव्वा बन्नाखेड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बाल-बाल बचा बैंक कर्मचारी आरोपियों का पीछा करते समय आदेश तेज गति से बाइक दौड़ा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह डंपर से टकराने से बाल-बाल बचे।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान
जिस तरह दोनों बाइक सवारों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी के कंधे से बैग छीना और फरार हो गए, इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। वह तो गनीमत रही कि बैंक कर्मी ने बहादुरी दिखाई और अन्य लोगों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया और रकम को बचा लिया। अभी भी एक साथी फरार है। लोगों का कहना है टप्पेबाज दिनदहाड़े लोगों के मोबाइल, पर्स, बैग छीनकर ले जा रहे हैं और पुलिस इनको रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
बैंक कर्मचारी की तहरीर पर कुलदीप सिंह निवासी गांव गोबरा बन्नाखेड़ा और बब्बू निवासी इटव्वा बन्नाखेड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुलदीप सिंह को पकड़ लिया है,जबकि उसका साथी बब्बू अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है ,उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। -नरेश चौहान, इंस्पेक्टर बाजपुर