खबर प्रहरी, बाजपुर। एक निजी अस्पताल में गुरुवार की देर रात उपचार के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत होने के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। वहीं नवजात बच्चे के पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा जांच शुरू कर दी है।
केलाखेड़ा के गांव सरकड़ी निवासी सोना सिंह की 24 वर्षीय पत्नी कुलदीप कौर गर्भवती थी। सोना सिंह अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए गुरुवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे मुडिया तिराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर आया था। यहां करीब 11 बजे कुलदीप कौर ने बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सकों ने बच्चे की हालत खराब बताकर उसको बच्चों के चिकित्सक को दिखाने को कहा। इसपर सोना सिंह बच्चे को लेकर एचडीएफसी बैंक के सामने स्थित बच्चों के अस्पताल पहुंचा, यहां उसने चिकित्सक की सलाह पर बच्चे को भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 4 बजे नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। पीड़ित पिता ने पुलिस का तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने चिकित्सक से जानकारी ली, साथ ही अस्पताल में लगे सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसके चलते पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और निजी अस्पताल के डीवीआर और अन्य दस्तावेजों को सील कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-कैलाश चंद नगरकोटी, एसआई बाजपुर कोतवाली