खबर प्रहरी, बाजपुर। आपसी कहासुनी को लेकर भौना कॉलोनी में युवाओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गये। सूचना पर पहंुची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया जिनका पुलिस एक्ट का चालान किया गया है।
वार्ड नंबर 12 भौना कालोनी निवासी अजय तथा अभिषेक मजदूरी करते हैं। काम के दौरान इनका आपस में कुछ विवाद हुआ। विवाद इतना बड़ गया कि गुरूवार कर देर रात मोहल्ले में ही दोनों पक्षों के युवक जमा हो गये और इनमें मारपीट हो गई। मौके पर युवकों को इस तरह भिड़ता देख आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहंुची पुलिस को देख युवक भाग गये। वहीं पुलिस ने अजय तथा अभिषेक को पकड़ लिया। वहीं दोनों युवकों ने अपना अपना मेडिकल कराया तथा एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। शुक्रवार को कोतवाली पहंुचे व्यापार मंडल महामंत्री ललित कोछड़ वायटी और भाजपा नेता विशाल चौहान ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं पुलिस ने इन दोनों युवकों का पुलिस एक्ट का चालान कर भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।