खबर प्रहरी, बाजपुर। नगरीय क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने, लो वोल्टेज़ की समस्या से निजात दिलाने एवं नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित हुए ग्रामीण क्षेत्रों को ग्रामीण क्षेत्र से हटाकर नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति से जोड़े जाने की माँग को लेकर सोमवार को निवर्तमान पालिकाध्यक्ष साथियों को साथ लेकर दोराहा स्थित विद्युत सब स्टेशन पहंुचे।
यहां पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विवेक काण्डपाल का घेराव किया।
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा आश्वासन उपरांत भी नगरीय क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया जा रहा है। जिससे आम जन को परेशानियों से जूझना पड़ रहा हैं। उन्होंने नगर के तमाम वार्डों भौना इस्लामनगर, पहाड़ी कॉलोनी, बाँकेनगर, संजय कॉलोनी, सुभाष नगर, मजरा बख्श आदि में नये ट्रांसफार्मर लगाये जाने की भी माँग की। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक काण्डपाल द्वारा यथाशीघ्र समस्या निदान का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर जगतजीत सिंह, राजदीप तिवारी, महेश कुमार आशू, सादक हुसैन, मोहन बिष्ट, रामअवतार यादव, सिंह स्वरूप भारती, सुनील कुमार, निसार अहमद, राममेहर बंसल आदि थे।