खबर प्रहरी, बाजपुर। कोतवाली क्षेत्र के दूरस्थ गांव महुआडाली में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां भाई ने अपनी 7 माह की गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसकी बहन ने करीब 1 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था जिससे वह नाराज चल रहा था। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। सूचना के तुरंत बाद एएसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान टीम के साथ मौके पर पहंुचे जहां उन्होंने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जानकारी है कि गांव जगतपुरा की राज कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय सोनम ने करीब 1 वर्ष पूर्व गांव महुआडाली निवासी पवन पुत्र भीमसेन के साथ प्रेम विवाह किया था। इस प्रेम विवाह से सोनम का भाई राजीव बेहद नाराज था। सोनम 7 माह की गर्भवती थी। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे सोनम अपने साथ 1 8 वर्षीय बच्ची को लेकर घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक नाले के पास शौच को गई थी। आरोप है कि वहां पर सोनम का भाई राजीव हाथ में तमंचा लेकर आ गया और उसने सोनम के सीने पर गोली मार दी जिससे सोनम की मौके पर ही मौत हो गई।
फायर की आवाज और बच्ची का शोर सुन सोनम का पति पवन भी मौके पर पहंुचा लेकिन राजीव ने उस पर भी फायर करने का प्रयास किया जिस पर राजीव जान बचाकर भाग गया। घटना के बाद अन्य ग्रामीण मौके पर पहंुचे तथा इसकी सूचना कोतवाल नरेश चौहान को दी। सूचना के बाद एएसपी काशीपुर अभय सिंह, कोतवाली नरेश चौहान आनन फानन में घटना स्थल पर पहंुचे और उन्होंने परिजनों व अन्य लोगांे से वार्ता की। एएसपी अभय सिंह ने तत्काल आरोपी भाई को हिरासत में लेने के आदेश दिये। वहीं घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
बहनोई को मारने दौड़ा हत्यारा, भाग कर बचाई जान
बाजपुर। अपनी बहन सोनम को मारने के बाद भी राजीव का गुस्सा शांत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि सोनम की हत्या के बाद राजीव तमंचा लेकर सोनम के घर पहंुच गया जहां सोनम की जेठानी पूनम मिली। राजीव ने पूनम से उसके देवर पवन का पता पूछा और धमकी दी कि वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा। इस धमकी के बाद परिजनों में डर का माहौल है।
पुलिस ने किया केस दर्ज.
बाजपुर। मंगलवार की देर रात कोतवाली में पीड़ित पति पवन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राजीव तोमर के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया की घटना की तहरीर मृतका के पति पवन ने दी थी। पवन की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के भाई राजीव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया की जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।