खबर प्रहरी, बाजपुर। मंगलवार को कोतवाली परिसर में भाकियू कुमायूं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा और एक पुलिसकर्मी के बीच जमकर गहमागहमी हो गई। इससे नाराज विक्की रंधावा कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गये। सूचना के बाद पहंुचे अन्य किसान नेता भी कोतवाली में धरने पर बैठ गये और पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताते हुए उच्चाधिकारियो से कार्रवाई की मांग की। हंगामा बढ़ता देख कोतवाल नरेश चौहान मौके पर पहंुचे और उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।
कुमायूं मंडल के अध्यक्ष विक्की रंधावा पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। बीते कुछ दिन पहले उनके एक ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद पुलिस ने उनका ट्रक सीज कर दिया था। उस ट्रक को रिलीज कराने के लिये विक्की रंधावा पैरवी कर रहे थे। विक्की का आरोप है कि मंगलवार को कोर्ट में कोतवाली पुलिस के एक जवान ने उनसे 500 रूपये सुविधा शुल्क मांगे जिसकी शिकायत करने विक्की रंधावा कोतवाली पहंुचे और वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी को शिकायत की। विक्की का ये भी आरोप है कि उस पुलिसकर्मी ने उनकी शिकायत को दरकिनार करते हुए उल्टा उन्हीं से अभद्रता शुरू कर दी। ये भी आरोप लगाया कि उसने उनके साथ बुरी तरह से बर्ताव किया। जिसके बाद विक्की रंधावा नाराज होकर कोतवाली के गेट पर धरना लगाकर बैठ गये। विक्की को धरने पर बैठा देख अन्य किसान भी आ गये और उन्होंने भी धरना शुरू कर दिया। ये लोग पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। विक्की रंधावा ने कहा कि कोतवाली में शिकायत करने आने वालों के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब हमारे साथ पुलिस ऐसा बर्ताव करेगी तो फिर आम लोग जो कोतवाली आते हैं उनके साथ पुलिस कैसा बर्ताव करती होगी। हंगामे के बीच पहंुचे कोतवाली नरेश चौहान ने दोनों पक्षों को शांत कराया। नरेश चौहान ने कहा कि उनका कोई भी कर्मी सुविधा शुल्क की डिमांड नहीं कर सकता। अगर उसके खिलाफ कोई भी सबूत है तो प्रस्तुत करे तुरंत वह एक्शन लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि ये आरोप मिथ्या हैं लेकिन फिर भी उन्होंने अपने पुलिसकर्मी को थोड़ा सौम्य व्यवहार रखने की बात कही जिसके बाद मामला शांत हुआ।
बाजपुर कोतवाली में किसान नेता एवं एसएसआई के बीच हुई जमकर गहमागहमी,
मौके पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, रजनीत सिंह सोनू, हरप्रीत सिंह निज्जर, गगन सरना, रतन बाजवा, निशान सिंह, सन्नी खैरा, सोनी आदि किसान मौजूद रहे।
बाजपुर। मैं शिकायत लेकर कोतवाली पहंुचा था लेकिन मेरे साथ पुलिसकर्मी ने अभद्रता की। मौके पर अगर एसआई कैलाश नहीं होते तो वो कर्मी इतने गुस्से में थे कि मुझ पर हाथ भी छोड़ देते। मैं किसान नेता हूं अगर मेरे साथ ही पुलिस ऐसा बर्ताव करेगी तो फिर आम जन के साथ कैसा बर्ताव होगा।
विक्की रंधावा, अध्यक्ष कुमायूं मंडल भाकियू।
बाजपुर। किसान नेता कोतवाली पहंुचे थे और हमारे एक सिपाही पर आरोप लगा रहे थे। उनसे आरोपों का सबूत मांगा गया जो उनके पास नहीं था। मैने स्पष्ट कहा है कि अगर उनका कोई भी पुलिसकर्मी दोषी होगा तो वह स्वयं कार्रवाई करेंगे। किसान नेताओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया है।
नरेश चौहान, प्रभारी निरीक्षक बाजपुर।