खबर प्रहरी,हल्द्वानी। मुजफ्फरनगर की एक युवती से उसके पिता के दोस्त (मुंह बोले ताऊ एवं पूर्व रोडवेज कर्मी) ने दुष्कर्म कर दिया। यह बात जब पीड़ित युवती ने अपने पिता और बहनों को बताई तो उन्होंने उसका यकीन ही नहीं किया। उल्टा उसे डांट दिया। इसके बाद पीड़ित ने किसी तरह अपने साथ हुई दरिंदगी का वीडियो आरोपी के ही मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो अपनी बहनों को भेज दिया। तब जाकर परिजनों ने आरोपी नई बस्ती निवासी जुबैर आलम के खिलाफ वनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
युवती ने पुलिस को बताया कि उसके एक जगह पिता रोडवेज में संविदाकर्मी हैं। वनभूलपुरा निवासी जुबैर आलम उसके पिता का दोस्त है और रोडवेज से सेवानिवृत्त है। वह उन्हें ताऊ बुलाती थी। जुलाई के पहले सप्ताह में जुबैर आलम उसके घर पहुंचा और पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे अपने साथ ले आया। विश्वास के साथ पिता ने भी युवती को भेज दिया। आरोप है कि बस में सोते समय जुबैर ने उससे अश्लील हरकत की। नई बस्ती वनभूलपुरा पहुंचने के बाद रात में आरोपी युवती के बिस्तर पर पहुंचा और अश्लील हरकतें कीं। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संगत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।