Home अपराध तराई केंद्रीय वन प्रभाग में लकड़ी तस्करो और वन कर्मियों में फायरिंग,रेंजर...

तराई केंद्रीय वन प्रभाग में लकड़ी तस्करो और वन कर्मियों में फायरिंग,रेंजर सहित तीन वन कर्मी घायल…

हल्द्वानी:तराई केंद्रीय वन प्रभाग रेंज अंतर्गत बेखौफ वन तस्कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं कुछ दिन पहले ही वन विभाग और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें वन विभाग ने एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया था. लकड़ी तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि जंगल में गस्त पर गए वनकर्मियों के ऊपर फायरिंग कर दीजिए से रेंजर सहित तीन वनकर्मी घायल हुए हैं.

Advertise…


बताया जा रहा है की घटना तराई केंद्रीय वन प्रभाग की पीपल पड़ाव रेंज की है. जहां रेंजर रूपनारायण गौतम सहित दो अन्य वन कर्मियों को गोली लगी है. फिलहाल घायल वन कर्मियों की हालत खतरे से बाहर है. सूचना के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंच रहे हैं.
पीपल पड़ाव के रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि सूचना मिली करीब आधा दर्जन से अधिक वन तस्कर जंगल में लकड़ी काटने के फिराक में है इसके बाद टीम ने मौके पर छापामारी की तो वन तस्करों से आमना सामने हुआ जहां सभी वन तस्कर बाइक से लकड़ी काटने के उपकरण के साथ जंगल में पहुंचे हुए थे

Advertise…

वन कर्मियों को देखते ही तस्करों ने फायरिंग करने शुरू कर दी जहां वन कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस दौरान वन तस्कर फायरिंग करते हुए बाइक से भाग खड़े हुए फायरिंग के दौरान रेंजर रूपनारायण गौतम के साथ-साथ दो अन्य वन कर्मियों को गोली के छर्रे लगी है. घायल वन कर्मियों को रुद्रपुर अस्पताल को भेजा गया है जहां खतरे से बाहर है.घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारियो मे मचा ह्ड़कंप गया. प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग उमेश तिवारी के अलावा आलाधिकारी मौके पर है.वन विभाग के इस कार्रवाई में तस्करों की एक बाइक और पेड़ काटने की आरी जप्त किया है.

Advertise….

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!