Monday, December 23, 2024
HomeTrendingबाजपुर में नेता प्रतिपक्ष ने लाखों रूपये की लागत से किये विकास...

बाजपुर में नेता प्रतिपक्ष ने लाखों रूपये की लागत से किये विकास कार्यों का लोकार्पण

बाजपुर, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य गुरूवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में पहंुचे। यहां उन्होंने सुल्तानपुर पट्टी के रामलीला मैदान में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली चारदीवारी का भूमि पूजन के उपरांत शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने भविष्य में रामलीला कमेटी को और अधिक धन की जरूरत होने पर उपलब्ध कराने की बात कही।
सुल्तानपुर पट्टी पहंुचने पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप अग्रवाल, रामलीला कमेटी के सदस्यों और क्षेत्र के लोगों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जोरदार स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सुल्तानपुर पट्टी की रामलीला ऐतिहासिक है जिसके चलते उनके द्वारा समय-समय पर रामलीला कमेटी को विधायक निधि से विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है। इसी के चलते रामलीला मैदान की चार दिवारी के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी, जिसका आज पूजा अर्चना के उपरांत शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि रामलीला कमेटी को चार दिवारी के निर्माण और अन्य कार्यों में पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी जिसके लिए वह लगातार प्रयास करते रहेंगे। वहीं इसके बाद रामभवन वार्ड नंबर 3 सब्जी मंडी में बनी सड़क एवं भजुआ नगला में दो मार्गों का लोकार्पण भी नेता प्रतिपक्ष ने किया।
मौके पर अनिल वाल्मिकी, अंकुर अग्रवाल, सर्वेश सैनी, जौनी मौर्य, विशेष सागर, अरविंद सैनी, सर्वेश गोयल, शांति ठाकुर, राजेश सैनी, राजू नायक, जीत सिंह, पंचम सिंह, नितिन बिष्ट, मो रफी, सुरेश कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश वाल्मिकी, अंकित वाल्मिकी, रितिक वाल्मिकी आदि अनेकों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!