बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार को प्रदूषण विभाग की टीम ने स्थानीय अधिकारियों को साथ लेकर 3 पेपर मिलों में औचक छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान 1 पेपर मिल में सब सही पाया गया लेकिन दो मिलों में कुछ खामियां मिली जिनो सही करने के निर्देश दिये गये।
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी नरेश गोस्वामी को शिकायत मिल रही थी कि शुक्लांबरा पेपर मिल, प्रकाश पेपर मिल तथा राजलक्ष्मी पेपर मिल में ईंधन के रूप में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिकायतें मिलने के बाद शुक्रवार को नरेश गोस्वामी, एसडीएम राकेश तिवारी तथा तहसीलदार अक्षय भट्ट के साथ नेशनल हाईवे स्थित शुक्लांबरा पेपर मिल, प्रकाश पेपर मिल तथा राजलक्ष्मी पेपर मिल में छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान राजलक्ष्मी पेपर मिल में सभी कार्य दुरूस्त पाया गया लेकिन शुक्लांबरा एवं प्रकाश मिल में कुछ कमियां सामने आई। क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी ने बताया कि कुछ कमियां सामने आई हैं जिनको दुरूस्त करने के निर्देश इन दोनों मिलों को दिये गये हैं।