खबर प्रहरी, बाजपुर। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, यही कारण है कि जनता की मांगों को लेकर अब विपक्ष के नेता सड़कों पर दिखाई दे रही हैं और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम कर रहे हैं। इसी के चलते बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार से जल्द मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रदेश में बिजली के बिलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिससे गरीब जनता को काफी परेशानी हो रही है, जिसे कम किया जाना चाहिए, स्टांप की जमीनों पर काबिज लोगों को बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा है, जिससे लोगों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है, जिन्हें जल्द बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाना जरूरी है, पेयजल निगम द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़कों को तोड़ा जा रहा है, जिससे लोगो को आवागमन में काफी परेशानियां हो रही है, इस दौरान उन्होंने सड़कों की जल्द मरम्मत करवाए जाने की मांग की है और साथ ही वन विभाग द्वारा कुछ गांव बरहैनी, हजीरा, नमूना, हरसान, हरिपुरा, महोली जंगल और बेरिया दौलत के लोगों को जलोनी लकड़ी, मकान बनाने हेतु रेता बजरी के परमिट पूर्व में दिए जाते थे, लेकिन अब परमिट को बंद कर दिया गया है। जिससे अवैध खनन और लकड़ी की तस्करी की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गांव के लोगों को पुनः परमिट दिए जाने की मांग की है। इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा कि यदि जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।