Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 का आगाज होने में बस अब चंद दिन ही बाकी है। सलमान खान के शो का 15 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है, जहां कौन-कौन से सितारे कलर्स के इस विवादित शो का हिस्सा बनेंगे, इसके नाम का खुलासा हो ही जाएगा।
बिग बॉस के सीजन 16 और ओटीटी 2 की सफलता के बाद 17 को दर्शकों के लिए दिलचस्प बनाने का मेकर्स कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में टीवी सेलेब्स के साथ-साथ यूट्यूबर्स की भी भरमार होने वाली है।
पिछले कुछ सीजन में हम अभिषेक मल्हान-एल्विश यादव, मनीषा रानी सहित कई यूट्यूबर्स का गेम बिग बॉस के घर में देख चुके हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो चार फेमस यूट्यूबर्स भी सितारों की नाक में दम करने के लिए इस सीजन का हिस्सा बनने वाले हैं। यहां पर देखें लिस्ट-
पायल मलिक-अरमान मलिक
अरमान मलिक सोशल मीडिया का जाना-माना नाम हैं। YOUTUBE पर भी उनके मिलियन में व्यूज हैं। अरमान के साथ-साथ उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक भी फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान मलिक इस शो में कपल के तौर पर एंट्री लेंगे, वह अपनी पहली पत्नी पायल मलिक के साथ सलमान खान के शो में एंट्री करने वाले हैं। खैर अरमान मलिक का विवादों से भी हमेशा से नाता रहा है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर में वह क्या-क्या कंट्रोवर्सी खड़ी करते हैं।
कीर्ति मेहरा
कीर्ति मेहरा का नाम भी आप सुन ही चुके हैं। उनका और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का भी एक-दूसरे से गहरा नाता रहा है। अब यूट्यूबर एल्विश के बाद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड भी सलमान खान के शो में तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
अनुराग डोभाल उर्फ UK07 राइडर
अनुराग डोभाल सोशल मीडिया का एक जाना-माना नाम है। उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा उनका यू-ट्यूब पर UK07 नाम से चैनल है, जिसे 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अनुराग अपने YOUTUBE पर ज्यादातर गाड़ियों और बाइक से जुड़ी वीडियो शेयर करते हैं। एल्विश की तरह ये भी साफ जाहिर है कि वह बाइक के काफी शौकीन हैं।
सम्राट गौर
सलमान खान के शो के लिए अब एक और YOUTUBER का नाम सामने आया है और वो है सम्राट गौर का। हालांकि, उनकी तरफ से अब तक बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 32 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं। आपको बता दें कि सम्राट गौर, लास्ट सीजन के दो टॉप 2 फाइनलिस्टस अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के काफी करीब हैं।
इस बार दो हिस्सों में बंटेगा बिग बॉस का घर
बिग बॉस की इस बार की थीम कपल वर्सेज सिंगल होने वाली है। जहां सभी कंटेस्टेंट्स को दिल और दिमाग के साथ-साथ अपना दम भी दिखाना होगा। इस बार तो प्रोमो में सलमान खान ने पहले ही ये क्लियर कर दिया है कि बिग बॉस में इस बार बिग बॉस खुले तौर पर अपने फेवरेट को फेवरिज्म करते हुए दिखाई देंगे।