नई दिल्ली। देश में कई मोबाइल फोन निर्यात होते हैं। इस वर्ष अगस्त महीने में इसका दोगुना निर्यात हुआ था। इसको लेकर हाल में ही उद्योग निकाय आईसीईए ने आंकड़े जारी किये हैं। आईसीईए के अनुमान के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में अगस्त तक भारत से मोबाइल फोन का निर्यात लगभग दोगुना होकर 5.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 45,700 करोड़ रुपये हो गया।
इसको लेकर आईसीईए ने कहा कि अप्रैल-अगस्त 2023 के बीच भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 3 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 24,850 करोड़ रुपये का रहा। वहीं, एप्पल (Apple) ने 23,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल फोन निर्यात किए, जो कुल निर्यात का आधे से थोड़ा अधिक है।
आईसीईए के अध्यक्ष पंकज मोहिन्द्रू ने एजेंसी को बताया कि भारत से मोबाइल फोन निर्यात 80 प्रतिशत से अधिक की भारी वृद्धि दर्ज करके सुस्त वैश्विक व्यापार के समग्र रुझान को जारी रख रहा है। भारत जीवीसी के लिए पसंदीदा स्थान बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस पर काम प्रगति पर है लेकिन रुझान सकारात्मक है।
आईसीईए के अनुमान के अनुसार वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष) 2022-23 में भारत से मोबाइल फोन निर्यात दोगुना होकर 90,000 करोड़ रुपये से अधिक यानी लगभग 11.12 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो वित्त वर्ष 22 में 45,000 करोड़ रुपये था।
इस पर सरकार को उम्मीद है कि मोबाइल फोन कंपनियां इस साल 1 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन निर्यात करेंगी। सरकार ने 2025-26 तक 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसमें 120 बिलियन अमेरिकी डॉलर निर्यात से आने की उम्मीद है। 2025-26 तक मोबाइल फोन के निर्यात में 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का योगदान होने का अनुमान है।