बाजपुर। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ई-नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार के अन्तर्गत गुरूवार को मण्डी समिति में ई-नाम दिवस मनाया गया।
जिसमें मंडी समिति सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा द्वारा ई-नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार के अन्तर्गत माह में सर्वाधिक ई-ट्रेडिंग के माध्यम से कृषि उतपाद बिक्री करने वाले किसान विक्रमजीत सिंह एवं सर्वाधिक ई-पेमेंट करने वाली फर्म मै० सूद फ्रोजन प्रा० लि० के फर्म स्वामी शौर्य सूद को प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही लैब टैक्नीशियन राजेश कुमार द्वारा मण्डी अधिकारियों, कर्मचारियों, किसानों एवं व्यापारियों, कमीशन एजेण्टों, पल्लेदारों एवं अन्य समस्त हितधारकों को ई-नाम परियोजना एवं इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी। ई नाम प्लेटफार्म से किस तरह बिक्री व खरीद की जाती है के सम्बन्ध में बताया गया। साथ ही ई नाम किस तरह से कार्य करता है तथा कैसे किसानों तथा व्यापारियों के लिए लाभकारी है बताया गया। व्यापारियों एवं किसानों के मोबाईल पर ई-नाम एप डाउनलोड करने के साथ-साथ एप चलाने की जानकारी दी गयी।
इस मौके पर मण्डी व्यापारी जयराम सिंघल, टीकाराम, राम मेहर बंसल समेत मण्डी समिति का समस्त स्टॉफ पल्लेदारों एवं अन्य आदि उपस्थित रहे।