मंगलवार को तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने मंडी समिति सचिव सहित अन्य अधिकारियों के साथ पांच राइस मिलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राइस मिल स्वामियों को किसानों को परेशान नहीं करने और एमएसपी पर धान खरीद करने के निर्देश दिए।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने मंडी समिति कैलाश चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ विजय लक्ष्मी राइस मिल, उत्तरांचल फूड्स, लक्ष्मी राइस मिल, दशमेश इंडस्ट्रीज, राघव एग्रो मिल्स का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने धान की खरीद को लेकर व्यवस्था का जायजा लिया और राइस मिल स्वामियों को धान बेचने के लिए आने वाले किसानों को परेशान नहीं करने और एमएसपी पर धान की खरीद करने की बात कही। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने कहा कि धान की फसल बेचने में किसानों को किसी तरह परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इसी के चलते राइस मिलों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह की शिकायतें प्राप्त हुई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान मंडी निरीक्षक रमेश चंद, मोहन चंद टोलिया, शिवमूर्ति सिंह, कुलदीप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।