Home अपराध Ramnagar में हुई हत्या का 72 घंटे में खुलासा….. इस वजह से...

Ramnagar में हुई हत्या का 72 घंटे में खुलासा….. इस वजह से हुई थी गोविंद की हत्या-

रामनगर के छोई क्षेत्र में हुए मर्डर केस का Nainital Police द्वारा द्वारा महज 72 घंटे के अंतराल में खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो सगे भाइयों-कुन्दन बिष्ट उर्फ मन्नु एवम भोपाल सिंह विष्ट उर्फ घन्नू, निवासीगण – किशनपुर छोई, रामनगर को गिरफ्तार किया।


घटना की वजह यह थी कि मृतक गोविन्द फर्त्याल के खेत से किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी से पेड़ काट लिए गए थे जिस कारण से मृतक गोविंद फर्त्याल को गांव के अन्य युवको एवं आरोपी के एक अन्य भाई संतोष उर्फ सोढ़ी पर शक था और जिस वजह से मृतक गोविंद फर्त्याल दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को आरोपियों के घर पर जाकर उनसे चोरी हुए पेड़ों के एवज में रूपयो की मांग एवं गाली गलौज गई तो आरोपियों ने आक्रोश में आकर गोविंद फर्त्याल के साथ मारपीट की गई और उसके शव को गांव के पास ही बहाने वाली नहर में फेंक दिया गया था
मृतक का शव स्थानीय पुलिस को 8 अक्टूबर 2023 को बरामद हुआ था।
जिसके बाद एसएसपी नैनीताल Prahlad Meena IPS के कुशल नेतृत्व में जांच प्रारंभ की गई जांच में पुलिस द्वारा जनपद की मोबाइल सर्विलांस टीम, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के सहयोग एवं सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से घटना में शामिल मुख्य आरोपी दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया।
संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!