Monday, December 23, 2024
HomeखेलUttarakhand गतका टीम ने दिल्ली नेशनल प्रतियोगिता में जीते 4 गोल्ड समेत...

Uttarakhand गतका टीम ने दिल्ली नेशनल प्रतियोगिता में जीते 4 गोल्ड समेत 20 मेडल

बाजपुर। नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा गतका एसोसिएशन के तत्वाधान में दिल्ली में आयोजित हुई दो दिवसीय नेशनल प्रतियोगिता में उत्तराखंड गतका की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 4 स्वर्ण के साथ कुल 20 पदक अपने नाम किये हैं।
बता दें कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश की सबसे पुरानी पंजीकृत गतका संस्था नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 11 से 12 अक्टूबर के बीच नेशनल गतका चैंपियनशिप आयोजित हुई थी। इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 18 विभिन्न राज्यों के लगभग 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। उत्तराखंड की टीम ने भी इसमें प्रतिभाग किया था और यहां के खिलाड़ियों ने मेडल्स की झड़ी लगा दी। उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सरदार हरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 36 लड़कों व लड़कियों ने प्रतिभाग किया था। इन खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड, 8 सिल्वर तथा 8 कांस्य पदक जीत राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अमृतदीप सिंह ने 1 गोल्ड एक सिल्वर, गगन ने एक गोल्ड, सहजपाल ने एक गोल्ड, अगमवीर ने एक गोल्ड अपने नाम किया। वहीं प्रभजोत ने एक सिल्वर, अदिति सिंह ने 2 सिल्वर, जसमीत ने एक सिल्वर एक कांस्य, जैसमिन ने 1 सिल्वर, कमलजीत ने 1 कांस्य, प्रभजोत ने 1 कांस्य, गुरमंगत ने एक कांस्य, जगजोत ने 2 सिल्वर, जयदीप ने एक कांस्य, मनराज ने 1 कांस्य, वंश ने 1 कांस्य तथा मनिंदर सिंह सहोता ने 1 कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं उत्तराखंड पहंुचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया।
टीम की इस कामयाबी पर अकाल एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल सुखजीत कौर, श्री दशमेश स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सलारिया, डॉक्टर डीके सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी क मेंबर्स, नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉक्टर हरबंस सिंह, खालसा एकेडमी अफजलगढ़ के प्रिंसिपल मनप्रीत सिंह आदि ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!