Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिसीएम dhami ने रामनगर arto कार्यालय में मारा छापा, मचा हड़कंप...

सीएम dhami ने रामनगर arto कार्यालय में मारा छापा, मचा हड़कंप…

उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को मुख्यमंत्री दोपहर में अचानक जनपद नैनीताल के रामनगर के एआरटीओ कार्यालय छापा मारने पहुंच गए। जिसके बाद उनके साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। तो वहीं जैसे ही मुख्यमंत्री ए आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो यहां भी भगदड़ मच गई

मुख्यमंत्री के एआरटीओ कार्यालय पहुंचते ही वहां मौजूद एजेंटों में हड़कंप मच गया तो कई एजेंट अपनी अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए, मुख्यमंत्री धामी ने छापा मार कार्रवाई के दौरान इस कार्यालय में सभी अभिलेखों की जांच करने के बाद वाहनों के पंजीकरणों में की जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताने के साथ ही रामनगर आसपास के क्षेत्र में नशे में वाहन चलाना एवं ओवरलोड वाहनों की भारी खामियों पर भी कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए,

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालय में जनता को चक्कर न लगाने पड़े और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ जनता को राहत दें, साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जनता के कार्यों में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा। इस दौरान डीएम वंदना सिंह और एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!