Tuesday, December 17, 2024
Homeअपराध20 करोड़ रुपये की LIC के लिए क़ातिल बनी पत्नी, बिरयानी मे...

20 करोड़ रुपये की LIC के लिए क़ातिल बनी पत्नी, बिरयानी मे जहर मिलाकर पति को खिलाया था, कोर्ट ने दी फांसी की सजा

शाहजहांपुर: उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले सुखजीत सिंह की हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखजीत की पत्नी रमनदीप कौर मान ने 20 करोड़ रुपये की एलआईसी के लिए अपने पति की हत्या की थी। बता दें कि हत्याकांड में शाहजहांपुर कोर्ट ने रमनदीप कौर मान को एक हफ्ते पहले फांसी की सजा और उसके प्रेमी गुरप्रीत सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, डर्बी की 38 साल की रमनदीप कौर मान के पति सुखजीत सिंह ने 2 मिलियन पाउंड की जीवन बीमा पॉलिसी कराई थी। इसी रकम के लिए रमनदीप कौर ने अपनी पति की हत्या की। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुखजीत सिंह को बिरयानी पसंद थी। रमनदीप ने बिरयानी में ही नींद की गोलियां मिला दी थी। जब सुखजीत सिंह सो गया तो रमनदीप ने गला काटकर अपने पति की हत्या कर दी। घटना को 2 सितंबर 2016 को भारत में ही अंजाम दिया गया था।

बड़े बेटे के बयान पर मां को मिली फांसी की सजा

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के दौरान रमनदीप अपने पति सुखजीत के साथ भारत में अपनी मां के हॉलिडे हाउस में छुट्टियां बिताने आई थी। रमनजीत के साथ उसके प्रेमी गरप्रीत को भी दोषी पाया गया। मामले की सुनवाई के दौरान रमनदीप के बड़े बेटे ने प्रत्यक्षदर्शी के रूप में बयान दिया, जिसके बाद उसे दोषी ठहराया गया। नींद की गोलियों वाली बिरयानी सुखजीत के अलावा उसके छोटे बेटे आर्यन ने भी खाया था, चूंकि अर्जुन ने बिरयानी नहीं खाई, इसलिए वो पूरी तरह नींद में नहीं था।

मिरर के रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े बेटे ने कोर्ट में बताया कि घटना के दौरान उसकी मां, सुखजीत के बगल वाले बिस्तर पर सो रही थी। उसने बताया कि उसे सोने के दौरान अचानक कुछ आवाज आई, उसकी आंख खुली तो देखा कि मां उसके पिता का गला घोंट रही थी। इसके बाद वहां मौजूद गुरप्रीत ने मेरे पिता के सिर पर हथौड़े से हमला किया फिर मां ने मेरे पिता का गला काट दिया।

दोषी गुरप्रीत और सुखजीत बचपन के दोस्त थे

रिपोर्ट के मुताबिक, सुखजीत और दोषी गुरप्रीत बचपन के दोस्त थे। 2015 में सुखजीत परिवार समेत दुबई छुट्टी मनाने गए थे। इसी दौरान गुरप्रीत भी वहां पहुंचा था। छुट्टियों के दौरान ही गुरप्रीत और रमनदीप के बीच अफेयर शुरू हो गया था। बता दें कि सुखजीत सिंह 2002 में शाहजहांपुर के बसंतापुर गांव से ब्रिटेन चले गए थे, जहां उनकी बहन रहती हैं, वहीं गुरप्रीत दुबई चला गया था। 2005 में सुखजीत ने स्लो में मुलाकात के बाद रमनदीप कौर मान से शादी की थी। शादी के बाद रमनदीप और सुखजीत दक्षिण लंदन और फिर डर्बी चले गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!