बाजपुर। नेता प्रतिपक्ष एवं स्थानीय विधायक यशपाल आर्य के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का शुक्रवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने नेता प्रतिपक्ष के निर्देश पर निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्रतिनिधि राजकुमार ने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा कि क्षेत्र व आस पास की बच्चियों को बेहतर शिक्षा देना नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का ड्रीम है और इसी ड्रीम के तहत् रानीनांगल गांव में ये ड्रीम प्रोजेक्ट लगाया गया था लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी इस कॉलेज में निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जान बूझकर इस कॉलेज को शुरू नहीं कर रही है। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्या गुगलानी से वार्ता की और आगामी सत्र को शुरू करने को लेकर जानकारी ली। वहीं विधायक प्रतिनिधि राजकुमार ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज का निर्माण होने से क्षेत्र के बच्चों को दूसरे शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य द्वारा नर्सिंग कॉलेज का जल्द निर्माण हो सके इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और शासन स्तर पर भी लगातार वार्ता की जा रही है जिससे जल्द से जल्द नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो और शिक्षा प्रणाली को शुरू किया जा सके।
मौके पर फईम खान, अनुज कुमार, अनिल वाल्मीकि, बृजेश यादव, राहुल वर्मा, बलवीर सिंह कालू, दीशू, अशोक, बिजेंदर, अभिषेक, अंकित आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।