बाजपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक पर लग रहे आरोपों को लेकर शनिवार को भाजयुमो प्रदेश सह संयोजक अनंत जैन ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने भी महिला चिकित्सक पर लग रहे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की साथ ही चिकित्सक दंपत्ति पर भाजपा सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
रामराज रोड स्थित अपने कार्यालय में आयोजित वार्ता में अनंत जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने समय समय पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का काम किया है। और प्रथम पंक्ति से अंतिम पक्ति के व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ देने की सोच के साथ दोनों ही लोग काम कर रहे हैं लेकिन स्थानीय सीएचसी में तैनात चिकित्सक दंपत्ति मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह स्वयं कुछ दिन पहले एक गर्भवती मरीज को रात में लेकर गये थे उसको प्रसव पीड़ा हो रही थी लेकिन उस गर्भवती को उपचार देने में स्टाफ आनाकानी कर रहा था काफी देर बाद उन्होंने मरीज को भर्ती कराया लेकिन महिला चिकित्सक ने उस मरीज को इस कदर डरा दिया कि तेरा बच्चा खत्म हो जायेगा यहां सुविधा नही है जिसके बाद रात में ही उस महिला को हायर सेंटर ले गये जहां उसने सकुशल बच्चे को जन्म दिया। अनंत जैन ने कहा कि ऐसे एक नहीं बल्कि अनेकों शिकायतें है इन सभी शिकायतों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी लिखा है तथा इस महिला चिकित्सक के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।