Home खेल हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के लिए अजीत अगरकर ने भेजे 3 नाम,...

हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के लिए अजीत अगरकर ने भेजे 3 नाम, इस दिग्गज पर रोहित-द्रविड़ ने भरी हामी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टूर्नामेंट में लगातार 4 जीतों के साथ टीम इंडिया इस समय पॉइंट्स टेबल पर नंबर 4 की पोजीशन पर काबिज है और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के बाद से टीम इंडिया का मनोबल पूरी तरह से डाउन हो गया है। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद यह खबर आई कि, बीसीसीआई के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मैनेजमेंट को तीन खिलाड़ियों का विकल्प दिया है।

इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला है जिसके बारे में कोई भी सोच नहीं सकता है, दरअसल बात यह है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी के दौरान एक स्ट्रेट ड्राइव को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए और इस दौरान उनकी एंकल ट्विस्ट हो गई है।

ये तीन खिलाड़ी कर सकते हैं हार्दिक पांड्या को रिप्लेस

शिवम दुबे

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dubey) इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें जब भी टीम इंडिया के लिए खेलने को मौका मिला है उन्होंने उस मौके को अच्छे से भुनाया है। शिवम दुबे ने हाल ही में खेले गए एशियन गेम्स में टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसी संभावनाएं हैं कि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह शिवम दुबे को शामिल किया जा सकता है।

वाशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया के बाएं हाथ के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और इसके साथ ही वो दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। हाल ही में खेले गए एशियन गेम्स में वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वाशिंगटन सुंदर की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है।

प्रेरक मांकड़

प्रेरक मांकड़ (Prerak Mankad) को अभी तक टीम इंडिया की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल पाया है लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रेरक मांकड़ बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट अपना ध्यान प्रेरक मांकड़ की ओर ले जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!