बाजपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशीपुर द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षा वर्ग रविवार को दीक्षांत समारोह के बाद संपन्न हुआ। ये आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया था।
बता दें कि यह शिविर 21 अक्टूबर से शुरू हुआ था तथा इसका समापन रविवार को विधिवत् रूप से होना था। शिविर में सुबह 5 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक शिक्षार्थियों द्वारा कार्यक्रमों में सहभागिता की गई। आयोजन में जिले भर से शिक्षार्थी और 25 शिक्षक 35 व्यवस्था मिलकर 250 लोग थे। वर्ग में विभाग का भी प्रवास रहा। समापन अवसर पर प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा गुणवत्ता युक्त संचलन नगर में निकाला गया जिसमें कदम से कदम मिलाकर संचालन किया।
इस अवसर पर प्रांत के शहर बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र, जिला प्रचारक सौरभ, जिला संघ चालक हरीश सक्सेना, विभाग सेवा प्रमुख अरविंद राव, खंड संचालक संजय बंसल, नगर सह संचालक सुशील सिंगला, नगर सहकारवा रोहित बंसल, प्रेम, अभिषेक, कैलाश, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश कुमार, कमल भट्ट, विकास गुप्ता, बिट्टू चौहान, नरेंदर चौधरी, रमेश गर्ग, साकेत, राकेश गुप्ता आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।