सोनू नागी, बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने नैक में बी प्लस प्लस रैंकिंग हासिल कर पूरे प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। वहीं इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य प्रो0 के के पांडे ने समस्त स्टाफ तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को दिया है।
महाविद्यालय परिसर में नैक बी प्लस प्लस रैंक मिलने के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। समस्त स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि पर बधाई दी। बता दें कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना 1996 में हुई थी। दिसंबर 2022 में महाविद्यालय के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ मनुहार आर्य व आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन तंत्र समन्वयक डॉ आदर्श कुमार चौधरी के निर्देशन में नैक जो भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों के आंकलन व प्रत्यायन का कार्य करता है, माध्यम से महाविद्यालय के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता व महाविद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के समग्र आकलन करवाने का निश्चय किया क्योंकि नैक प्रत्यायन के उपरांत ही महाविद्यालय को कुमाऊं विश्वविद्यालय से विभिन्न प्रकार के कोर्स हेतु स्थाई मान्यता प्राप्त हो सकती थी तथा केंद्र सरकार से विभिन्न प्रकार योजनाओं के लाभ के लिए नैक प्रत्यायन आवश्यक था। नैक के द्वारा विभिन्न चरणों के माध्यम से सत्र 2017 से 2022 तक की रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम के रूप में जमा करवाई गई एवं इन सबके प्रत्यक्ष आंकलन के लिए टीम का दौरा 23 व 24 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कमल किशोर पांडे द्वारा नैक टीम की विजिट हेतु व्यक्तिगत रूप से तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षण व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ मिलकर टीम विजिट की तैयारी को पूर्ण किया गया। दिनांक 23 व 24 अक्टूबर को नेक् टीम में डॉ शिवा प्रसाद अधिकारी अध्यक्ष के रूप में उड़ीसा से डॉ लक्ष्मी हरिवंदी हैदराबाद विश्वविद्यालय से सदस्य समन्वय के रूप में तथा डॉक्टर सुभाष डंडे नासिक से सदस्य के रूप में आए प्राचार्य के निर्देशन में पीर टीम ने महाविद्यालय को नैक द्वारा निर्धारित सात मापदंडों पर परख इस कार्य हेतु टीम के द्वारा प्राचार्य एवं सभी विभागों की प्रस्तुतीकरण लिया गया साथ ही साथ टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय के वर्तमान छात्रों भूतपूर्व छात्रों व अभिभावकों से अलग-अलग बातचीत की महाविद्यालय में भ्रमण कर उपलब्ध सभी सुविधाओं का भी आकलन किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति का भी परिचय नैक टीम को कराया गया। नैक टीम की रिपोर्ट वह पूर्व में प्रेषित ेेत आकलन रिपोर्ट के आधार पर जिसमें महाविद्यालय के छात्रों द्वारा ऑनलाइन फीडबैक भी शामिल था महाविद्यालय को प्रथम प्रयास में ही 2.85 अंकों के साथ बी प्लस प्लस ग्रेड दिया गया। प्राचार्य डॉक्टर कमल किशोर पांडे ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सभी छात्र भूतपूर्व छात्रों व अभिभावकों का विशेष धन्यवाद दिया जिनके फीडबैक के आधार पर तथा पुंब टीम के द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर यह उपलब्धि हासिल की वर्तमान वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में समस्त सरकारी महाविद्यालयों की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
इस अवसर पर समन्वयक डॉक्टर आदर्श कुमार चौधरी, डॉ जया कांडपाल डॉ रीता सचान, डॉ मनुहार आर्य, डॉ विकास, डॉक्टर संजय बिष्ट, डॉ ललित, डा अतीश, जय सिंह मौजूद रहे।