Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षाविकास भारती स्कूल में स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन, उत्साहित दिखे...

विकास भारती स्कूल में स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन, उत्साहित दिखे बच्चे

भारत में स्काउट गाइड देश के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है देश के बच्चों को देशभक्ति और आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करता है।

राष्ट्रीय भावना से प्रेरित स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज विकास भारती स्कूल में रंगारंग आगाज में समापन किया गया।

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन संसार सिंह एवं प्रधानाचार्या स्मिता गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस बीच उनके द्वारा देशभक्ति की भावना पर जोर देते हुए सुंदर भावी भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गईं।

प्रधानाचार्या स्मिता गुप्ता और नरवंत कौर जिला संगठन कमिश्नर गाइड रामपुर द्वारा तीसरे दिन की शुरुआत स्काउट गाइड के गीत से की गई। साथ ही उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।

प्रशिक्षिका नरवंत कौर द्वारा तीसरे दिन बच्चों को टेंट पीचिंग करने की कला को सिखाया गया साथ ही रंगोली,गेजेट्स,बिना बर्तन के भोजन निर्माण करने की कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

बेस्ट मटीरियल से नई चीज बनाना,गांठें बंधन करना,प्राथमिक चिकित्सा करना,देश भक्ति गीत,सामूहिक एक्टिविटीज को सीखा गया।

प्रशिक्षण के दौरान बच्चों ने प्रसन्नता के साथ विभिन्न गतिविधियों को करते हुए करके सीखने की कला को निखारा है। प्रशिक्षण में प्रार्थना,गीत,स्काउट गाइड सामान्य ज्ञान,बैठक,अंत्याक्षरी,राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी को साझा किया गया।

विद्यालय की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सुंदर अल्पाहार की व्यवस्था रही। प्रशिक्षण शिविर के बच्चों की विद्यालय द्वारा खूब सराहना की गई। बच्चों ने बताया हमने बहुत कुछ नया सीखा साथ ही बहुत अच्छा कैंप रहा।

इस दौरान प्रवीण कुमार,विक्रम सिंह,विशाल भटनागर,अमन कांबोज,प्रशांत कुमार,अमन निज़्जर,आसरा खान,अंकिता भटनागर,नीलिमा,सिमरन,शिल्पी,शिवानी,प्रवीण सहगल,तरन्नुम शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!