खबर प्रहरी, बाजपुर। श्री दसमेश स्कूल के बच्चों को मशीन लर्निंग कार्यशाला के माध्यम से करियर की तैयारी और कंप्यूटर तकनीक के साथ ही एआई की जानकारियां उपलब्ध कराई गई। इस कार्यशाला का बच्चों ने लाभ उठाया।
मशीन लर्निंग कार्यशाला लेने वाली उज्ज्वल कौर ने बताया कि बढ़ते जा रहे कंपटीशन और एआई को देखते हुए अब बच्चों को अभी से तैयार करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि श्री दसमेश स्कूल में 1 माह की मशीन लर्निंग कार्यशाला का आयोजन कक्षा 11 व 12 के बच्चों के लिये हुआ था। इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने भविष्य के कंपटीशन को लेकर तैयारी की। उज्ज्वल कौर ने बताया कि ऑनलाइन कोर्स के जरिए कोडिंग के बारे में सब कुछ सीखा। अब वह छात्रों को समान शैक्षिक संसाधन प्रदान करने और उन्हें केंद्रित करने के लिये कार्यशाला ले रही है। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बच्चे इस कार्यशाला की मदद से एआई और प्रौद्योगिकी के रोमांचक क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और चुनौतियों का सामना आसानी से करेंगे। कहा कि यह कदम न केवल ग्रामीण भारत के बच्चों के लिए बल्कि कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण है। एआई में अधिक विविधता को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है और इससे नैतिक और न्याय संगत प्रौद्योगिकी के विकास को बढ़ावा मिलेगा। वहीं श्री दसमेश स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप सलारिया ने कहा कि इस कार्यशाला का लाभ बच्चों को भविष्य में मिलेगा।