Wednesday, December 18, 2024
Homeशिक्षाबाजपुर उ०मा०शि०स० की नगर इकाई का गठन, सत्येंद्र अध्यक्ष, पंकज सचिव

बाजपुर उ०मा०शि०स० की नगर इकाई का गठन, सत्येंद्र अध्यक्ष, पंकज सचिव

खबर प्रहरी, बाजपुर। शुक्रवार को उ०मा०शि०स० की शाखा इकाई की एक बैठक इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष के०के०शर्मा, सचिव पंकज कुमार सिंह, उप सचिव कीर्ति वरुण, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप वत्सल तथा जिला प्रतिनिध नौबहार सिंह, धीरज सक्सेना, ललित मोहन जोशी, प्रमोद कुमार जाटव नियुक्त किये गये तथा नई कार्यकारिणी तथा तदर्थ शिक्षकों द्वारा जिला कोषाध्यक्ष उ०मा०शि०स० रावेन्द्र सिंह चौहान का सम्मान किया गया।
बैठक में इन लोगों ने तदर्थ शिक्षकों का शीघ्रता से विनियमितीकरण करने, एन०पी०एस० की धनराशि 2006 से 2009 जो देहरादून में है प्रान खातों में स्थानान्तरित करने, एन०पी०एस० वर्ष 2009 से 2016 तक का ब्याज जो रुदपुर बैंक में है को प्रान खातों में स्थानान्तरित करने, एन०पी०एस० की धनराशि प्रतिमाह शिक्षक / कर्मचारी के प्रान खातों में स्थानानतरित करने, गोल्डन कार्ड अतिशीघ्र बनवाये जाने,एरियरों का समय भुगतान करने पर चर्चा करते हुए सरकार से मांग की साथ ही एन०पी०एस० तथा यू०पी०एस० का विरोध किया गया।
बैठक में सत्यपाल सिंह प्रधानाचार्य, रामाशंकर, योगेन्द्र कुमार भक्त, प्रवीण कुमार अरोरा, नौबहार सिह, अवनीश कुमार त्यागी, भूपेन्द्र कुमार, धीरज सक्सेना, सत्येन्द्र कुमार, गजेन्द्र प्रताप वत्सल, ललित मोहन जोशी, प्रमोद कुमार जाटव, पंकज कुमार सिंह, रोहित, रविन्दर सिंह, सुरेन्द्र काम्बोज आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!