Home राजनीति Bazpur में फिर आमने सामने आए छात्र गुट, अब इन पर पुलिस...

Bazpur में फिर आमने सामने आए छात्र गुट, अब इन पर पुलिस दर्ज करेगी मुकदमा..

बाजपुर। छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों के बीच रंजिश जारी है। छात्र संघ अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी ने अपने विरोधी प्रत्याशी के समर्थकों के खिलाफ उसको रास्ते में घेर कर उसके साथ मारपीट करने, कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी देने तथा उसके जरूरी कागजात छीन कर ले जाने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है ।


रविवार की देर शाम छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रशांत भट्ट अपने समर्थकों के साथ मुड़िया पिसतौर में प्रचार कर रहे थे। आरोप है कि उनके विरोधी प्रत्याशी के समर्थकों ने इनको प्रचार के दौरान घेर लिया तथा इनके साथ मारपीट करते हुए इन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही इनके जरूरी कागजात छीन कर ले गए। इसके बाद प्रशांत भट्ट अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कोतवाली परिसर पहुंचे जहां पर उन्होंने कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी को नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने आक्रोशित छात्रों व समर्थकों को शांत करते हुए कहा कि पुलिस इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। साथ ही जांच शुरू कर दी है।


वही कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जा रहा है तथा लोगों से पूछताछ भी की जा रही है । अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रशांत भट्ट ने नामजद शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है जिस पर मुकदमा लिखने की तैयारी की जा रही है। कोतवाल ने कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा तथा अराजकता का माहौल पैदा करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।
मौके पर कांग्रेस नेता डीके जोशी, अमर रंधावा, रजत भंडारी, बलवीर कालू, रंजीत शेरगिल, प्रदीप यादव, अमन बंसल समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!