Monday, December 23, 2024
Homeअपराधबाजपुर में अवैध तस्करी रोकने पहंुची टीम पर तस्करों ने की हवाई...

बाजपुर में अवैध तस्करी रोकने पहंुची टीम पर तस्करों ने की हवाई फायरिंग,
-वनकर्मियों ने भी बहादुरी का दिया परिचय, भाग खड़े हुए तस्कर,

बाजपुर। जंगल से लकड़ी काट कर ले जा रहे पिकअप वाहन को वन विभाग की टीम ने रोक लिया। आरोप है कि जवाब में तस्करों ने वाहन को छुड़ाने के लिये टीम पर फायरिंग भी की लेकिन टीम ने पकड़े वाहन को नहीं छोड़ा जिसके बाद तस्कर फायरिंग करते हुए फरार हो गये। टीम ने अवैध लकड़ी से भरी पिकअप को कब्जे में ले लिया साथ ही तस्करों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया।

विज्ञापन देखें


बरहैनी रेंज व आस पास के क्षेत्र में हो रहे अवैध कटान की सूचना लगातार वनाधिकारियों को मिल रही थी। बीते मंगलवार की देर रात एसडीओ शशि देव को सूचना मिली की केलाखेड़ा थाने के बेरिया दौलत चौकी के गांव थापक नगला के शमशान घाट में एक बोलेरो वाहन खड़ा है जिसमें खैर की लकड़ी भरी है। सूचना के बाद एसडीओ के निर्देश पर वन दरोगा शेर सिंह बोरा के नेतृत्व में टीम शमशान घाट पहंुची। सूचना सही पाते हुए जैसे ही टीम बोलेरो वाहन को कब्जे में लेने लगे तो वहां पर टीम को चारों ओर से तस्करों ने घेर लिया और टीम को हट जाने को कहा लेकिन टीम ने अपने कदम पीछे नहीं खींचंे। वहीं इससे नाराज तस्करों ने 8 से 10 राउंड हवाई फायर कर वन कर्मियों को डराने का प्रयास किया लेकिन वनकर्मी नहीं डरे और वाहन को कब्जे में लेने की बात कही। वहीं तस्करों के विरोध के बीच वनकर्मियों ने भी घेरा डालकर तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तस्कर वाहन छोड़ फरार हो गये। वहीं टीम ने बोलेरो को चैक किया तो उसके अंदर 12 नग खैर के गिल्टे बरामद हुए जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है। वहीं टीम का बहादुरी और दिये गये निर्देशों का पालन करने पर एसडीओ द्वारा टीम को शाबासी दी गई।

विज्ञापन देखें

टीम में शेर सिंह बोरा वन दरोगा, खिलाड़ी राम वन दरोगा, दीपक नेगी, विवेक गोस्वामी वन रक्षक, रंजीत सिंह वन रक्षक, नीरज रोतैला बीट सहायक, जगमोहन रोपण रक्षक आदि मौजूद रहे।

इंसेट।
बाजपुर। उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव को सूचना मिली थी कि एक वाहन में खैर के गिल्टे भरे हैं जिस पर उन्होंने टीम गठित की थी। टीम निर्देशों के अनुपालन में पहंुची थी और वाहन को अपने कब्जे में लिया। तस्करों द्वारा हवाई फायर कर वनकर्मियों को डराने का प्रयास किया लेकिन वनकर्मी वाहन को कब्जे में लेकर पहंुचे तथा 8 तस्करों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!