Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षाबाजपुर के मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ धरोहर कार्यक्रम,-स्कूल के...

बाजपुर के मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ धरोहर कार्यक्रम,
-स्कूल के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,

बाजपुर। मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल दिवस धरोहर धूमधाम से मनाया गया। खेल दिवस में शानदार प्रदर्शन करने वाले पटेल हाउस को ओवरऑल ट्राफी का विजेता घोषित किया गया। वहां मौजूद अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। वहीं स्कूली बच्चों ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।


बुधवार को मदर इंडिया स्कूल के 25वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम धरोहर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्टस उत्तराखण्ड सुरेश चन्द्र पाण्डे, विशिष्ठ अतिथि एथलेटिक्स कोच स्पोर्ट स्टेडियम बाजपुर एवं पूर्व डी0एस0पी0 पंजाब पुलिस रमनदीप सिंह मान, विशिष्ठ अतिथि सीनियर एथलेटिक्स कोच उत्तराखण्ड रघुवीर सिंह विर्क एवं अन्तर्राष्ट्रीय कोच ताइक्वांडो संदीप सिंह चौहान, प्रबन्धक अजय कुमार विज, श्रीमती रश्मि विज, गौरव विज एवं अनमोल विज ने संयुक्त रूप से किया। वहीं सुरेश चन्द्र पाण्डे द्वारा खेलों का प्रारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के बच्चों के मार्च पास्ट को सलामी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा इस अवसर पर सुन्दर कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब व विद्यालय के छात्रों द्वारा खेलों में प्राप्त उपलब्धियों की प्रदर्शनी ने सभी को आकर्षित किया। मुख्य अतिथि द्वारा विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें जूनियर वर्ग में बैस्ट एथलीट का पुरस्कार जैद अली एवं जसनदीप कौर तथा सीनियर वर्ग में जसकिरन कौर और नवजोत सिंह को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रियंका विज, डौली विज, प्रधानाचार्य महेश चन्द्र उनियाल, पीटर मार्शल, अर्जुन सिंह, के.के.जोशी, प्रदीप पाण्डे, विकास पंत, जसपाल सिंह, गगनदीप सिंह, तेजेन्द्र कौर, नीलम शर्मा, गुरप्रीत कौर, श्रद्धा राणा, शिवम राणा, कृतिका बत्रा, शोभा उप्रेती, यज्ञदत्त सिंह, रवीन्द्रपाल सिंह, विक्रम सिंह, अजय कुमार सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएॅ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!