बाजपुर। कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 अवैध तमंचे, 2 जिंदा कारतूस, 2 नाजायज चाकू तथा चोरी करने के लिये दो सरिये व एक टॉर्च बरामद की है।
दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर रात में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के अन्तर्गत कोतवाली पुलिस ने बीते मंगलवार की रात गांव बाजपुर में एक बंद पड़े स्टोन क्रशर के पास 4 लोगों को पकड़ा। छानबीन में इनके पास से पुलिस ने 02 नाजायज तमंचे, दो जिंदा कारतूस व दो चाकू मिले। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम तालिब पुत्र सलीम निवासी अक्का भेकनपुर मजरा थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, मुस्तफा पुत्र भूरे निवासी ग्राम नगला बनवीर थाना पाकवाड़ा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, आरिफ पुत्री मोहम्मद उमर निवासी आशियाना कॉलोनी गली नंबर 1 वार्ड नंबर 74 थाना लिसाड़ी गेट मेरठ उत्तर प्रदेश, शमशाद पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम सियाली सवाजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस इन चारों को पकड़कर कोतवाली ले आई व इन पर विभिन्न धाराओं में मुकद्मा दर्ज करते हुए इनको कोर्ट के समक्ष पेश किया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, एसआई देवेंद्र राजपूत, एएसआई वेदपाल, मनोज, सुनील कुमार, मनोज भाकुनी, गिरजा शंकर मौजूद रहे।