Home खेल इंटर स्कूल गतका चैंपियनशिप में अकाल एकेडमी ने मारी बाजी, दसमेश स्कूल...

इंटर स्कूल गतका चैंपियनशिप में अकाल एकेडमी ने मारी बाजी, दसमेश स्कूल रहा दूसरे स्थान पर,
-बाजपुर के श्री दसमेश स्कूल में आयोजित हुई गतका चैंपियनशिप

बाजपुर। गुरूवार को उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के तत्वाधान में इंटर स्कूल गतका चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 6 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। वहीं खेली गई प्रतियोगिता में अकाल एकेडमी ने पहला, श्री दसमेश स्कूल ने दूसरा तथा मीरी पीरी खालसा एकेडमी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
श्री दसमेश स्कूल में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री दसमेश स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप सलारिया तथा गतका एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत सिंह द्वारा किया गया। संदीप सलारिया ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गतका एक प्राचीन कला है। इस कला को सीखने से आत्मरक्षा की जा सकती है तथा जरूरत पड़ने पर किसी की मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि खासतौर पर लड़कियों को इस कला का प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिये। वहीं उन्होंने गतका को प्रोत्साहन देने के लिये गतका एसोसिएशन की भी तारीफ की। वहीं महासचिव हरप्रीत सिंह ने बताया कि उत्तराखंड गतका एसोसिएशन इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में श्री दशमेश स्कूल, रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल, सेंट मारिया हायर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, अकाल अकादमी तेलीपुरा, मिरी पीरी खालसा अकादमी के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अकाल अकादमी ने पहला, श्री दशमेश स्कूल ने दूसरा और मिरी पीरी खालसा एकेडमी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!