बाजपुर। राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या के बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश है। समाज के लोगों ने एसडीएम राकेश तिवारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर तत्काल गोगामड़ी के हत्यारों को पकड़ने तथा कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
बुधवार को राजपूत करणी सेना की स्थानीय शाखा के तत्वाधान में क्षत्रिय समाज के लोग एकजुट हुए। ये लोग एसडीएम कोर्ट पहंुचे जहां उन्होंने एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें इन लोगों ने कहा कि जिस तरह करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई उससे समाज के लोगों में बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है साथ ही समाज खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। इन लोगों ने प्रधानमंत्री से तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की साथ ही चेतावनी दी कि यदि हत्यारे जल्द गिरफ्तार नहीं होते और कार्रवाई नहीं होते तो फिर क्षत्रिय समाज एकजुट होगा और उग्र आंदोलन को विवश होगा।
मौके पर गजेंद्र सिंह राणा, रावेंद्र चौहान, अचल कोरंगा, कुलदीप सिंह, बहादुर भंडारी, भगवंत सिंह मियान, बिट्टू चौहान, राणजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप, रमेश, भूपेंद्र सिंह आदि क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।