Home राजनीति बाजपुर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बाबा साहेब डॉ आंबेडकर की...

बाजपुर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बाबा साहेब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, पार्क के सौंदर्यकरण के लिए दिए 5 लाख

बाजपुर। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अपने विधानसभा क्षेत्र में पहंुचे। यहां उन्होंने अनेकों कार्यक्रमों में शिरकत की साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। वहीं गांव सीता कालोनी में नेता प्रतिपक्ष ने बाबा साहेब डा0 भीमराव आंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। वहीं उन्होंने लोगों से बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने की बात कही।

वीडियो


नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिन संघर्षोें में रहकर उन्होंने जीवन यापन किया शिक्षा ग्रहण की उस शिक्षा के बल पर उन्होंने देश का संविधान बनाया जिस संविधान में हर व्यक्ति को बराबर का अधिकार दिया गया। उन्होंने कहा कि आज जरूरत हे बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने की। उन्होंने कहा कि आज भी कुछ लोग जात पात , धर्म की राजनीति कर रहे हैं और लोग उनके बहकावे में आकर देश को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत है ऐसे लोगों से सावधान रहने की और देश को आगे बढ़ाने की। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने आंबेडकर पार्क के सौंदर्यकरण के लिये 5 लाख की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने गांव बेरिया, भजवा नगला, रानी नांगल में भी कार्यक्रमों में शिरकत की।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि डी के जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा, सत्यवान गर्ग, कदीर अहमद, जीत सिंह, अजीत सिंह, प्रेम सिंह, बलवीर सिंह, सियाराम, निसार अहमद, महेश कुमार आशू, महीपाल यादव, नवदीप कंग, अली अहमद, पंचम सिंह, नितिन बिष्ट, राजकिशोर, प्रदीप, सुनील सागर, जसपाल सागर, डा के पी सिंह कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!