बाजपुर। रुद्रपुर में 18 दिसंबर को आयोजित हो रहे युवा सिख सम्मेलन की तैयारी को लेकर बन्ना खेड़ा स्थित गुरुद्वारा अदली साहब में सिख समाज के लोगों ने बड़ी बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने की। बैठक के दौरान गुंजन सुखीजा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी व उनकी सरकार बाजपुर भूमि प्रकरण को लेकर शुरू से ही इस समस्या के समाधान के लिए काम कर रही है। बैठक में पहुंचे भाजपा के प्रदेशमंत्री विकास शर्मा ने कहा कि यह वही पार्टी है जिसने हमेशा सिख धर्म का व समाज का सम्मान किया है यह वही पार्टी है जिसने चार साहिबजादो के नाम वीर बाल दिवस की घोषणा करी है। किसान आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री राजपाल सिंह ने कहा कि जिले का बेटा पुष्कर सिंह धामी जो मुख्यमंत्री बना है आज अपने पंजाबी समाज के साथ मिलना चाहता है। हमें इस सम्मेलन को सफल बनाना चाहिए। गुरुद्वारा सिंह सभा बाजपुर के प्रधान कुलविंदर सिंह किंदा ने कहा कि सैकड़ो की संख्या में विधानसभा बाजपुर के सिख समाज के लोग सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। विधानसभा प्रत्याशी रहे राजेश कुमार ने पहुंचे समस्त सिख भाइयों का धन्यवाद किया।
इस दौरान प्रधान हरमन सिंह हरजिंदर सिंह जगजीत सिंह मांगा सिंह सर्वजीत सिंह जगजीत बाजवा हरदयाल सिंह अवतार सिंह रघुवीर सिंह सहित कुलदीप सिंह बाजवा
बाबा पिंटू सुरजन सिंह, लड़ी मंड, गुरसेवक सिंह, दिलबाग सिंह, सोनू गिल, जसपाल सिंह मंड, बिल्लू मोगेवाला, रूपेन्द्र सिंह, गोल्डी ढीलों, जितेंद्र गिल लाला, सोनू राय, गोरखा रंधावा मौजूद रहे।