बाजपुर। सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद यादव ने रूद्रपुर में आयोजित हुए भाजपा के सिक्ख सम्मेलन को सिख समाज के साथ धोखा बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस सम्मेलन में एक बार फिर से बाजपुर के हजारों परिवारों को सिर्फ और सिर्फ झुनझुना मिला है।
सोमवार को जारी किये गये प्रेस नोट में अरविंद यादव ने भाजपा सरकार को कटघरे में रखते हुए कहा है कि रूद्रपुर में आयोजित हुए सिख सम्मेलन में बाज़पुर के भूमि पीड़ित 5838 एकड़ भूमि को बचाने के लिये सम्मेलन में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने गया था लेकिन मुख्यमंत्री ने अपना अमानवीय चेहरा दिखाकर एक और नया आश्वासन दे दिया। अरविंद यादव ने कहा कि ये आश्वासन भूमि पीड़ितों को एक नये झुनझुने की तरह हैं। पिछले 4 वर्षों से भाजपा यही तो करती आई है और इस बार फिर से सीएम धामी ने यही किया है। कहा कि साबित हो गया है बीजेपी सरकार कभी किसान की हितैषी नहीं हो सकती है। शीघ्र ही समाजवादी पार्टी बाज़पुर की 5838 एकड़ ज़मीन बचाने के लिए ग़ैर दबाव वाला आंदोलन शुरू करेगी।