महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बाजपुर। सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम समिति द्वारा स्वीप योजनान्तर्गत निर्वाचक साक्षरता क्लब द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय के निकटवर्ती ग्राम रानी नांगल में मतदाता जागरुकता रैली निकालकर किया गया। रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्रा मतदाता जागरुकता से सम्बन्धित नारे लगाये गये थे। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक शासन व्यवस्था में प्रत्येक मतदाता की अहम भूमिका है तथा हम सभी का प्रथम दायित्व है कि हम अपने समाज में ऐसी समझ को विकसित करें कि ज्यादा से ज्यादा लोग निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लें और नैतिक तरीके से मतदान करें उन्होंने सभी से ’हर वोट महत्वपूर्ण है’ और ’कोई मतदाता न छूटे’ सिद्धान्त का पालन करने का आह्वान किया। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ0 वन्दना ने विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र की त्रुटियों में संसोधन आदि की जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त छात्र कैम्पस ऐम्बेसडर मोन्टी सागर, कु0 पायल बिष्ट, नियति जीना, सपना, दीपा सागर, सलोनी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी के उपरान्त चुनाव सुधार, मतदाता शिक्षा और चुनावी साक्षरता से सम्बन्धित एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के 41 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम स्वीप के आगामी कार्यक्रम के दिवस में घोषित किये जायेंगे।