Home अपराध अजीतपुर घटना:आई टी आई पुलिस ने पकड़े 4 आरोपी, बाकियों की तलाश...

अजीतपुर घटना:आई टी आई पुलिस ने पकड़े 4 आरोपी, बाकियों की तलाश में जारी हैं दबिशें….

खबर प्रहरी, काशीपुर। दबंगई दिखा माहौल खराब करने वालों पर आईटीआई थाना पुलिस ने चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। शांतिपूर्वक धरना दे रहे लोगों पर फायरिंग करने और मारपीट करने के आरोपी 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है इतना ही नहीं शेष बचे लोगों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिशें दे रही हैं।

बता दें की बीते रविवार की देर शाम ग्राम अजीतपुर में खनन के वाहनों को रोकने को लेकर ग्रामीणों ने गौशाला मोड पर धरना दिया था। आरोप था की इससे नाराज घोसीपुरा के लोग लाठी डंडो लेकर पहुंच गए और धरना दे रहे लोगों के साथ मारपीट की तथा तमंचो से फायरिंग की। हादसे में चार लोग घायल हो गए थे। इसी घटना को लेकर सोमवार की शाम एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पत्रकारों को बताया कि घोसीपुरा और अजीतपुर का अधिकांश क्षेत्र यूपी में आता है। दोनों गांवों के लोगो के बीच खनन सामग्री के ढूलान को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घोसीपुरा निवासी नईम पुत्र मौ उमर, मौ. यासीन पुत्र चंदा शाह, शहादत पुत्र सब्बीर, मुस्तकीम पुत्र नबी हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिशें दे रही है। उन्होंने कहा की नियमों का उल्लंघन और कानून से खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नही जाएगा।

टीम में आई टी आई थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह कोश्यारी, पैगा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल दीपक, भूपेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!