Home राजनीति बाजपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की योजनाओं को गिनाया……

बाजपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की योजनाओं को गिनाया……

बाजपुर। मंगलवार को विधानसभा के ग्राम मढ़ैया हट्टू एवं ग्राम महोली जंगल में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करने पहुंचे विधानसभा प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक यात्रा ही नहीं बल्कि उन योजनाओं का प्रमाण है जिससे अगड़ा, पिछड़ा, गरीब, किसान सबके जीवन में बदलाव आया है। विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी योजनाओं को बताते हैं और लाभार्थियों से उनके जीवन में आए बदलाव को जनमानस के सामने साझा करवाते हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से मरीजों को 5 लाख का इलाज मिल रहा है। ऐसी अनेकों योजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चल रही है जिनका सीधा लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ कराई एवं लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित की।


इस दौरान नोडल दिवस अधिकारी दीपक कुमार, खंड विकास अधिकारी बसंत बल्लभ जोशी, कमल किशोर भट्ट, उमा जोशी, वीरेंदर विष्ट, कन्नू जोशी, विश्वजीत सिंह, कमल सक्सेना, अंजू, गौरव शर्मा, गुरप्रीत सिंह, अमित चौहान, नत्था सिंह, सूबेदार सुरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, सुनील सिंह आदि थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!