Wednesday, December 18, 2024
Homeअपराधहैवानियत: पैसों के लिए सगे बेटे बेटियों ने कर दी बूढ़े पिता...

हैवानियत: पैसों के लिए सगे बेटे बेटियों ने कर दी बूढ़े पिता की हत्या…

अल्मोड़ा। पिता, पुत्र और पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, इसमें मृतक की एक बेटी नाबालिग बताई जा रही है!

दरअसल अल्मोड़ा पुलिस ने लमगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वृद्ध व्यक्ति सुंदरलाल पुत्र दुर्गा राम की हत्या के आरोप में सनसनीखेज खुलासा किया है, पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारे कोई और नहीं बल्कि मृतक की सगी बेटियां और बेटे हैं। हत्या करने वालों में एक नाबालिक बेटी और उसका एक दोस्त भी शामिल है।

एसएसपी अल्मोडा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत दिवस 29 दिसंबर, 2023 को ओमप्रकाश निवासी ग्राम भांगादेवली, थाना लमगडा, जिला अल्मोड़ा द्वारा थाना लमगड़ा में एक तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि उनके भाई सुंदर लाल पुत्र दुर्गा राम की उसकी ही दो बेटियों, एक पुत्र व एक अन्य युवक ने मिलकर हत्या कर दी है।

इस मामले में पुलिस ने मृतक की बेटी डिंपल 25 वर्ष, एक नाबालिग बेटी, बेटा रीतिक विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष तथा एक अन्य युवक हर्षवर्धन को अभियुक्त बनाया था। यह सभी हाल में ITBP कैम्पस सीमाद्वार थाना बसन्तपुर जिला देहरादून में रह रहे हैं। इनका स्थायी पता ग्राम भांगादेवली, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा है।

इन सभी के खिलाफ मृतक के भाई सुंदर लाल पुत्र दुर्गा राम निवासी ग्राम भांगादेवली, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा द्वारा एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस ने जब इन चारों से पूछताछ की तो पता चला कि इन चारों ने अपने पिता के हाथ बांधकर लाठी डंडों से उन पर वार किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जिसके आधार पर धारा 302 भादवि के अन्तर्गत बनाम रितिक विश्वकर्मा आदि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा थाना लमगड़ा पुलिस टीम को साथ लेकर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक सुंदर लाल के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मुकदमे के संबंध में मृतक की पुत्री डिंपल, नाबालिग किशोरी, पुत्र रीतिक विश्वकर्मा तथा हर्ष वर्धन को आज तड़के ही भांगादेवली लमगड़ा से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिये ।

पूछताछ में हुआ यह खुलासा

पूछताछ पर हत्या के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र व पुत्रियों द्वारा बताया गया कि हमारे पिताजी ITBP से रिटायर आकर हमारे चाचा के परिवार के साथ गांव भांगादेवली लमगड़ा में रह रहे थे। हम लोग देहरादून में पढाई करते हैं। उनके पिता उनको पढ़ाई व रहने—खाने का कोई पैसा नही दे रहे थे। जिस कारण डिंपल द्वारा अपने दोस्त हर्ष वर्द्धन को दिल्ली से बुलाया। फिर उक्त चारों ने योजना बनाकर गत रात्रि को अपने पिता सुंदर लाल की घर में हाथ बांधकर हत्या कर दी।

पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त दो डंडे व एक दराती भी बरामद की है। पुलिस टीम में एसओ लमगड़ा थाना दिनेश नाथ महंत, एसआई सुनील कुमार, अपर उप निरीक्ष्ज्ञक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल दीवान राम, देवराज सिंह व कांस्टेबल अर्जुन लाल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!