बाजपुर। बाजपुर शहर में अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश बाजपुर पहुंचे है। इसको लेकर अयोध्या से पूजित अक्षत ( पीले चावल) घर-घर वितरण हेतु भेजें गए हैं। उन पूजित अक्षतों ( पीले चावलों ) का 1 जनवरी दिन सोमवार से घर-घर वितरण शुरू हो गया। बाजपुर शहर में सोमवार से राम भक्त अलग-अलग मंडलियां बनाकर घर-घर जाकर न्यौता स्वरूप पीले चावल व राम मंदिर का पत्रक वितरण करना शुरू कर दिया। अयोध्या धाम में पूजित अक्षत अयोध्या से बाजपुर पहुंचे जिनका वितरण पत्रक संजय कॉलोनी वॉर्ड नंबर 7 में किया गया। क्योंकि उस दिन भगवान रामलला अपनी नगरी अयोध्या में स्थापित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस कलश के पहुंचने का उद्देश्य यही है कि इस कलश में जो पीले चावल है। उनको आस-पास के क्षेंत्रों में राम भक्ति से जुड़े परिवारों को यह चावल घर-घर वितरित कर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। साथी उन्होंने कहा कि जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला रहा है। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह किया जाना है। जिसे लेकर सोमवार से पूरे देश के घर-घर में अयोध्या से लाये गए पूजित अक्षत पहुंचना प्रारंभ हो चुका है। भाजपा नेता गौरव शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी 2024 का दिन देशभर के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है। घर-घर पहुंचेगा राम मंदिर का निमंत्रण। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक यह पीले चावल व पत्रक का वितरण किए जाएंगे। 22 जनवरी को शहर के समस्त भक्तजनो से आवहन करते हुए कहा कि नजदीकी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करें ओर दिवाली मनाएं।
इस मौके पर,अशोक गोयल,विकास गुप्ता, स्वीटी बाला बंसल पूजा जिंदल, हेमलता गोयल, अमित चौहान, लव कुश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।