Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिपाकिस्तान दुनिया से भीख मांगता नजर आ रहा है… कठुआ में पड़ोसी...

पाकिस्तान दुनिया से भीख मांगता नजर आ रहा है… कठुआ में पड़ोसी मुल्क पर जमकर बरसे सीएम योगी

कठुआ। ऊधमपुर-डोडा-कठुआ सीट से भाजपा प्रत्याशी व प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के चुनाव प्रचार को धार देने पार्टी के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कठुआ आए। इस बीच सीएम योगी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान से लेकर कांग्रेस समेत कई मुद्दों का जिक्र किया।

पाक पर गरजे सीएम योगी

कठुआ क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में 140 करोड़ लोगों में से 80 करोड़ लोगों को 4 साल से फ्री में राशन की सुविधा मिल रही है और अगले 5 साल तक फ्री में राशन की सुविधा फिर से मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर 1947 में भारत से अलग हुआ पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर दुनिया में भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है।

विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना कसते हुए कहा कि विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। हमने हमेशा देश को पहले रखा है। इसीलिए भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है। भारत ने दुनिया को कोविड टीके उपलब्ध कराये। भारत तरक्की कर रहा है और पाकिस्तान भीख मांग रहा है। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है। भारतीयों को विदेशों में सम्मान मिलता है। अब पाकिस्तान घुसपैठ नहीं कर सकता। वे अब डरे हुए हैं। मजबूत सरकार के जरिए सुरक्षा मजबूत की गई।

बुलडोजर बाबा नाम से विख्यात है योगी आदित्यनाथ

बुलडोजर बाबा के नाम से चर्चित योगी की रैली से भाजपा उत्तर प्रदेश के माडल को जम्मू-कश्मीर के लोगों के समक्ष रखकर पार्टी के हक में वोटों की संख्या बढ़ाना चाहती है। कठुआ के अलावा ऊधमपुर जिला में चिनैनी, रामनगर व ऊधमपुर में एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। योगी की रैली को देखते कठुआ में स्पोर्ट्स स्टेडियम व आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए गए।

भाजपा रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का प्रयास

देर शाम को जितेंद्र सिंह ने भी रैली स्थल पर पहुंचकर प्रबंधों का जायाजा लिया। पहली बार कठुआ आ रहे योगी की रैली को लेकर जहां प्रदेश भाजपा उत्साहित है, वहीं आम लोग भी उत्सुक हैं। भाजपा रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का प्रयास कर रही है, ताकि जितेंद्र सिंह की इस संसदीय क्षेत्र से जीत की हैट्रिक के साथ कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह के शोर को धीमा किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!