बाजपुर। आदर्श कन्या इंटर कॉलेज विज्ञान की 5 छात्राओं का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिये हुआ है। इन छात्राओं ने स्कूल की शिक्षिका नीलम सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में ऑनलाईन अपने अपने विचार रखे थे। वहीं एक ही विद्यालय की पांच छात्राओं का चयन अवार्ड के लिये होने पर स्कूल में हर्ष है।
आदर्श कन्या स्कूल की शिक्षिका नीलम सूर्यवंशी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड प्रतिवर्ष होता है। इसमें एक ऑनलाईन प्रक्रिया होती है जिसमें छात्र छात्रायें विज्ञान के लिये अपने अपने विचार भेजते हैं। जिन बच्चों के विचार सेलेक्ट होते हैं उन बच्चों को ये इंस्पायर अवार्ड मिलता है। विभाग की ओर से सेलेक्ट बच्चों को 10-10 हजार की धनराशि मिलती है जिसकी मदद से बच्चे अपने अपने मॉडल तैयार करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल से इस बार कक्षा 8 की छात्रा दरक्शा पुत्री मोहम्मद तकी ने शीर्षक गैस लीकेज अलार्म, सपना पुत्री प्रेम सिंह ने शीर्षक इंक रिमूवर डिवाइस फॉर एक्स्ट्रा प्रिंटेड पेपर, रिद्धि गुप्ता पुत्री गोविंद गुप्ता ने शीर्षक रोड एक्सीडेंट सेफ्टी अलार्म, कक्षा 9 की छात्रा करिश्मा वर्मा पुत्री प्रेम प्रकाश वर्मा ने शीर्षक मेकिंग वॉश बेसिन फ्रॉम वेस्टेड टिन कंटेनर, कक्षा 10 की छात्रा भूमिका पांडे पुत्री हेमंत पांडे ने शीर्षक सेफ्टी हेलमेट विद वाईपर एण्ड ब्लूटूथ को भेजा था। इन सभी के शीर्षक चयनित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये चयनित बच्चे होनहार हैं और उम्मीद है कि ये शानदार मॉडल तैयार करेंगे जिससे उनका चयन अगली प्रतियोगिता के लिये हो जायेगा।
चयनित होने पर विद्यालय अध्यक्ष डॉ० नरेंद्र खत्री, प्रबंधक सुनील खन्ना, प्रधानाचार्य डॉ० प्रीति रस्तोगी आदि स्टाफ ने बच्चों को शुभकामनायें दी हैं।